Thursday, 14 June 2007

आसान नहीं है .

This is a composition that i had thought of while i was travelling.

Enjoy

मुश्किल है यूँ , लम्हों मैं जीना,
पल पल सनम, गिर कर संभलना,
आसान नहीं है , आसान नहीं है,
आसान नहीं है तेरे बिन....

जिए जाना चलते जाना , ख्वाहिशों को दिल में दबाना, (2)
आसान नहीं!

आसान नहीं है, सुनी राहों पे चलना,
दुश्वार है उम्मीदों पेय जीना,
बोले है दिल का हर एक पल तू आजा,
आके मेरे दिल में ऐसे समां जा,

जाने ना दूंगा, जाने ना दूंगा,
जाने ना दूंगा , अब कि बार,

झूम लूं और चूम लूं , तेरे दिल को मैं कभी छू जो लूं, (2)
आसान नहीं!




No comments: